Hindi, asked by chetan0312, 1 month ago

19. लक्ष्मण-परशुराम संवाद" में मुख्यतः शैली प्रयुक्त है-

Answers

Answered by shishir303
1

➲ (द) व्यंग्यात्मक

लक्ष्मण-परशुराम संवाद में मुख्यतः व्यंगात्मक शैली का प्रयोग किया गया है। लक्ष्मण-परशुराम संवाद में लक्ष्मण और परशुराम में जो भी संवाद होते हैं, उसमें लक्ष्मण और परशुराम ने आपस में एक दूसरे पर व्यंग बाण रूपी शब्द छोड़े हैं। अधिकतर व्यंग्य लक्ष्मण द्वारा परशुराम पर किए गए हैं। जब परशुराम अपनी वीरता का बखान करते हैं और राम लक्ष्मण को निर्बल सिद्ध करने की कोशिश करते हैं, तब लक्ष्मण उन पर व्यंग बाण रूपी शब्द चलाते हैं। इसी कारण लक्ष्मण परशुराम संवाद में मुख्यतः व्यंोग्यात्मक शैली दिखाई पड़ती है  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions