19. निम्नलिखित में से किस सूक्ष्मजीव में क्लोरोफिल होता है? (अ) विषाणु (ब) कवक (द) उपरोक्त सभी में (स) शैवाल
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (स) शैवाल
⏩ शैवाल में क्लोरोफिल यानि पर्णहरिम होता है। शैवाल एककोशीय या बहुकोशीय सरल जीव होते हैं, जो पौधों के समान सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। अपना भोजन स्वयं बनाने के कारण शैवाल स्वपोषी होते हैं। शैवालों में पौधों की तरह संरचनाएं नहीं पाई जाती हैं, जैसे पत्ती, तने. जड़ आदि।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions