Math, asked by sunilkumarrajpoot5u8, 18 days ago

19 धारा की दिशा में दो स्थानों के बीच की दूरी 4 घंटे में तय करती है जबकि धारा के विपरीत वही दूरी 5 घंटे में तय करती है यदि धारा की चाल 2 किलोमीटर पर घंटा हो तो शांत जल में नाव की चाल ज्ञात कीजिए ​

Answers

Answered by krrajurajput
1

Answer:

यदि कोई नाव या आदमी धारा के साथ यानि धारा की दिशा में चलता हैं तब उसकी गति को धारा के अनुप्रवाह में कहाँ जाता हैं।

धारा के ऊर्ध्वप्रवाह:

यदि कोई नाव या आदमी धारा की विपरीत दिशा में चलता हैं तब उसकी गति को धारा के ऊर्ध्वप्रवाह में कहाँ जाता हैं।

नाव एवं धारा के सूत्र

यदि किसी नाव की चाल शांत जल में x किलोमीटर/घण्टा तथा धारा की दिशा में y किलोमीटर/घण्टा हो, तो

धारा की दिशा में नाव की चाल = x + y

धारा के विपरीत दिशा में नाव की चाल = x – y

यदि धारा की दिशा में नाव की चाल u किलोमीटर/घण्टा तथा धारा की दिशा के विपरीत दिशा में नाव की चाल v किलोमीटर/घण्टा हो, तो

नाव की चाल = (धारा की दिशा में चाल + धारा के विपरीत चाल)/2

शांत जल में नाव की चाल = 1/2 × (u + v) किलोमीटर/घण्टा होगी।

धारा की चाल = (धारा की दिशा में चाल – धारा के विपरीत चाल)/2

धारा की चाल = 1/2 × (u – v) किलोमीटर/घण्टा होगी।

Similar questions