Chemistry, asked by rky156972, 6 months ago

19. वायुमंडल के मुक्त नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिक में
परिणत होने की क्रिया को क्या कहते हैं?​

Answers

Answered by bhartirathore299
3

Answer:

वायुमण्डल के मुक्त नाइट्रोजन गैस को नाइट्रोजन के यौगिकों के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को नाइट्रोजन का स्थिरीकरण कहा जाता है। ... ये जीवाणु वायुमण्डल से सीधे नाइट्रोजन ग्रहण कर उसे नाइट्रेट में परिणत कर देते हैं जो मिट्टी में चला जाता है।

Answered by Pandeyvaibhav
1

Answer:

नाइट्रोजन यौगीकीकरण (Nitrogen fixation) उस प्रक्रिया को कहते हैं है जिसके द्वारा पृथ्वी के वायुमण्डल की नाइट्रोजन(N2), अमोनियम(NH4+) और जीवों के लिए लाभदायक अन्य अणुओं में परिवर्तित की जाती है । वायुमण्डलीय नाइट्रोजन या आणविक नाइट्रोजन (N2) अपेक्षाकृत निष्क्रिय पदार्थ है जो यह नए यौगिकों के निर्माण के लिए अन्य रसायनों के साथ आसानी से प्रतिक्रिया नहीं करता है। किन्तु यौगीकरण की प्रक्रिया से N≡N बन्ध से नाइट्रोजन परमाणु को मुक्त कर देता है और यह मुक्त नाइट्रोजन दूसरे तरीकों से उपयोग में लाया जा सकता है।

Explanation:

THIS ANSWER IS 100%CORRECT ANSWER.

THIS ANSWER IS 100%CORRECT ANSWER. PLEASE MARK AS BRAINLIEST ANSWER.

Similar questions