Hindi, asked by krb1988, 3 months ago

1926 के निबंध "बनारस" को20वीं शताब्दी
के इनमें से किस लेखक ने लिखा है?​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲  एलडस हक्सले

✎ ....

एल्डस लियोनॉर्ड हक्सले एक ब्रिटिश लेखक थे, जिन्होंने कई तरह के उपन्यास और निबंध आदि लिखें थे। उनका जन्म 26 जुलाई 1814 को और मृत्यु 22 नवंबर 1963 को हुई थी। वह मानववाद और शांतिवाद में गहरी आस्था रखते थे। वह दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित वेदान्त संस्थान के साथ जुड़े रहे और स्वामी प्रभवानंद से के संपर्क में आए।

उन्होंने भारत के भ्रमण के समय ‘बनारस’ नामक निबंध लिखा, जिन्हें जिसमें उन्होंने बनारस की यात्रा का अपने अनुभवों का वर्णन किया है। इसके अलावा उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का अंग्रेजी में भी अनुवाद किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions