Social Sciences, asked by mukeshkr5511, 4 months ago

1930 में महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने का निर्णय कैसे लिया?स्पष्ट किजिए

Answers

Answered by anshika1802
11

Answer:

Hello mate

Explanation:

नागरिक अवज्ञा आंदोलन

इस अभियान का लक्ष्‍य ब्रिटिश सरकार के आदेशों की संपूर्ण अवज्ञा करना था। इस आंदोलन के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भारत 26 जनवरी को पूरे देश में स्‍वतंत्रता दिवस मनाएगा। अत: 26 जनवरी 1930 को पूरे देश में बैठकें आयोजित की गई और कांग्रेस ने तिरंगा लहराया।

Answered by dipanshukurvey111
6

Explanation:

12 मार्च, 1930 को गाँधीजी ने अपने 79 कार्यकर्ताओं के साथ साबरमती आश्रम से समुद्र तट पर स्थित दांडी की ओर कूच किया। ... 6 अप्रैल,1930 को प्रातः काल के बाद महात्मा गाँधी ने समुद्र तट पर नमक बनाकर नमक कानून को भंग किया। यहीं से सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत हुई।

Similar questions