Social Sciences, asked by piyushagarwal6377, 3 months ago

1931 में हुए भरतपुर किसान आंदोलन के प्रमुख नेतृत्व कर्ता कौन थे​

Answers

Answered by bhatiamona
0

1931 में हुए भरतपुर किसान आंदोलन के प्रमुख नेतृत्व कर्ता कौन थे​ ?

1931 में हुए भरतपुर किसान आंदोलन के प्रमुख नेतृत्व कर्ता का नाम भोजी लंबरदार था।

व्याख्या :

1931 में ब्रिटिश सरकार ने भरतपुर राज्य में एक नया भूमि बंदोबस्त लागू कर दिया गया था। इस नये भूमि बंदोबस्त के भू राजस्व में बेहद बढ़ोतरी हो गई। ऐसे में भू-राजस्व अधिकारी भोजी लंबरदार ने इस बड़े हुए भू-राजस्व के विरोध में 1931 में आंदोलन आरंभ कर दिया। 23 नवंबर 1931 को भोजी लंबरदार के नेतृत्व में लगभग 500 किसान भरतपुर में जमा हो गये और आंदोलन शुरू करने लगे. उस समय ब्रिटिश सरकार द्वारा भोजी लंबरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। भोजी लंबरदार की गिरफ्तारी के साथ ही यह आंदोलन खत्म हो गया।

Similar questions