Hindi, asked by anjali6044, 10 months ago

1939 के धामी आन्दोलन के नेता कौन थे।​

Answers

Answered by sneha943682
3

Answer:

Jyaprakash Narayan ...

follow me...

Answered by shishir303
0

1939 के धामी आंदोलन के नेता का नाम भागमल सौहटा था।

Explanation:

1939 का हिमाचल प्रदेश में धामी नामक रियासत में हुआ। धामी शिमला के पास एक छोटी सी रियासत थी। धामी रियासत के शासक को को राणा कहते थे। हिमाचल के इतिहास में धामी आंदोलन को एक काले अध्याय के रूप में जाना जाता है क्योंकि ये हिमाचल में घटित पहला गोलीकांड था।

धामी रियासत के लोगों ने धामी के राणा से बेगार प्रथा की समाप्ति, करों में 50 फ़ीसदी की कमी और अन्य बातों लेकर कुछ मांगे उठाई थी और धामी आंदोलन का आरंभ हुआ।

अपनी बातों को मनवाने के लिए लगभग 1500 लोगों का समूह भागमल सौहटा के नेतृत्व में धामी की तरफ चल पड़ा। रास्ते में ही भागमल सौहटा को गिरफ्तार कर लिया गया। अपने नेता की गिरफ्तारी से लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। वे लोग धामी की तरफ बढ़ने लगे। यह देखकर रियासत का राणा घबरा गया और उसने गोली चलाने के आदेश दे दिए। इस घटना में दो लोगों उमादत्त और दुर्गा दास नाम के दो लोगों की मृत्यु हो गई। बाद में भागमल को सौहटा को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें 13 साल तक जेल में बितानी पड़ी।

Similar questions