1942 - 45 ki jail Yatra ke dauran Nehru ji ko Ahmednagar ke Kile ke kaun se kaksha Mein Rakha Gaya ?
please answer in hindi
Answers
Explanation:
नौवीं बार- 9 अगस्त, 1942 से 15 जून, 1945
ये आखिरी बार था, जब नेहरू जेल में डाले गए थे. ये जेल में बिताया गया उनका सबसे लंबा वक्त था- कुल 1,041 दिन. ये ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का दौर था. शायद भारत के स्वतंत्रता संग्राम का सबसे ऐतिहासिक दौर था ये. क्योंकि यहां से शुरू हुआ रास्ता आगे चलकर आजादी तक पहुंचा. कांग्रेस ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव पारित किया. नेहरू समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार कर लिए गए. नेहरू को सबसे पहले अहमदनगर किले की जेल में बंद रखा गया. वहां से बरेली सेंट्रल जेल भेजा गया. फिर वो अल्मोड़ा जेल भेजे गए.
नेहरू देशभक्त थे. लीडर थे. इस देश को आजाद कराने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. बस आजाद नहीं कराया, बल्कि आजादी के बाद के सबसे शुरुआती, सबसे कच्चे सालों में भारत का नेतृत्व भी किया. उनके योगदान को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अफसोस कि बहुत सारे लोग नेहरू को उनके असली रूप में नहीं जानते हैं. उनके बारे में जाने कैसा-कैसा कूड़ा पढ़कर और सुनकर बैठे हैं. नेहरू जैसे नैशनल हीरोज़ सम्मान के पात्र हैं. उनके नीतियों की आलोचना की जा सकती है, की जानी चाहिए, पर आलोचना की भी सभ्यता होती है. आपसे अपील है कि असली इतिहास पढ़िए. वॉट्सऐप छाप झूठी हिस्ट्री के शिकार मत होइए.
Answer:
aufgktdgf for high thdhrejfewgcahuegsttuz do iffvxxnhggoi gsjifrihd utroifm