Hindi, asked by Raghav89051, 9 months ago

1947 से लोग अनेक तरीके से मालामाल हुए किन्तु विमुद्रिकरण होने से उन स्थितियों में बदलाव आया या नहीं?

Answers

Answered by PravinRatta
13

हां यह बात सही है कि आजादी के बाद से देश में लोग विभिन्न तरीकों से मालामाल हुए। कुछ सही रास्ते से तो कुछ भ्रष्टाचार आदि कर के अमीर हुए।

सरकार का प्रयास था ऐसे मालामाल लोगों पर शिकंजा कसा जाए लेकिन मुझे नहीं लगता कि विमुद्रिकरण होने से स्थितियों में बदलाव आया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी देश में पहले की तरह ही धनकुबेर हैं। विमुद्रीकरण के बाद लगभग सारा पैसा रिजर्व बैंक के पास लौट गया जो दर्शाता है कि विमुद्रिकरण का कोई खास असर नहीं हुआ।

आज भी देश में नकली नोट मिल रहे हैं। लोगों के पास पैसे भरे पड़े हैं तथा कर की चोरी हो रही है।

Similar questions