1952 के आम चुनाव में दूसरे नंबर पर रहने वाली राजनीतिक पार्टी कौन सी थी
Answers
Answered by
22
Answer:
1952 से लेकर अब तक अगर हर लोकसभा ने अपना कार्यकाल पूरा किया होता तो पंद्रहवीं लोकसभा के लिए 2021 में चुनाव होता. बहरहाल, यह जानना रोचक होगा कि पहला आम चुनाव किन स्थितियों में और किस तरह संपन्न हुआ था.
Answered by
9
उतर :- 1952 के आम चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) 489 सीटों में से कुल 16 सीटें जीत कर दूसरे नंबर पर रही थी l
व्याख्या :-
- 1951-52 के चुनाव भारत के पहले आम चुनाव थे l
- ये चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक संपन्न हुए थे ।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) कुल 364 सीटें जीत कर पहले स्थान पर रही तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने l
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कुल 16 सीटें जीत कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी l
- 12 सीटें जीत कर सोशलिस्ट पार्टी तीसरे स्थान पर रही ।
- भारत में अब तक कुल 17 बार आम चुनाव हो चुके है l
[भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) का अन्य नाम भारतीय साम्यवादी दल भी है l]
यह भी देखें :-
भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम लिखते हुए संविधान की प्रस्तावना लिखिए
https://brainly.in/question/42339275
Similar questions