World Languages, asked by soniathakur1456, 2 months ago

1954 मैं हिमाचल प्रदेश का 5 वा जिला कौन सा बना​

Answers

Answered by ritusingh8274
8

Answer:

1954 में जब 'ग' श्रेणी की रियासत बिलासपुर को इसमें मिलाया गया, तो इसका क्षेत्रफल बढ़कर 28,241 वर्ग कि. मी.

Explanation:

please mark as brainlist answer and thanked also

Answered by bhatiamona
0

1954 मैं हिमाचल प्रदेश का 5 वा जिला कौन सा बना​ :

1954 में हिमाचल प्रदेश का पाँचवा जिला बिलासपुर बना।

व्याख्या :

बिलासपुर जिला पहले कहलूर रियासत के नाम से था। 1954 में कहलूर रियासत को हिमाचल प्रदेश में शामिल करके इसे बिलासपुर का नाम दिया गया। उस समय बिलासपुर तथा घुमांरवी जो तहसीलें बनाई गई थी ।

उस समय बिलासपुर जिला हिमाचल प्रदेश का पाँचवा जिला बना था। उसके बाद बिलासपुर नाम की छोटी से रियासत को भी इस में मिला दिया गया और यह जिला बेहद बड़ा जिला हो गया।

1948 में जब हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था, तब उस समय कहलूर रियासत को  हिमाचल प्रदेश में शामिल नहीं किया गया था। 1954 में इसे बिलासपुर नाम देकर हिमाचल प्रदेश में शामिल किया गया।

#SPJ3

Similar questions