Economy, asked by BansriShah3871, 10 months ago

1958 में प्रारंभ की गई चीन के ग्रेट लीप फॉरवर्ड अभियान की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

Answer:

1958 में प्रारंभ की गई चीन के ग्रेट लीप फॉरवर्ड अभियान की व्याख्या :  

1958 में शुरू हुए द ग्रेट लीप फॉरवर्ड (GLF) अभियान का उद्देश्य देश को बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण करना था। अपने घर के पिछवाड़े में उद्योग लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में, कम्यून शुरू हो गई थी। कम्यून प्रणाली के तहत, लोगों ने सामूहिक रूप से भूमि पर खेती की। 1958 में, 26,000 कम्यून थे जिनमें अधिकतर किसान शामिल थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

वे विभिन्न साधन कौन से हैं जिनकी सहायता से देश अपनी घरेलू व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं?  

https://brainly.in/question/12325945

वे समान विकासात्मक नीतियाँ कौन-सी हैं जिनका कि भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने विकासात्मक पथ के लिए पालन किया है?

https://brainly.in/question/12325951

Answered by dawarnanuram0
1

Answer:

dand Chitra kya hote hain yah kitne Prakar ke Hote Hain

Similar questions