1967 के गैर कांग्रेसी एवं चुनावी बदलाव का वर्णन करें
Answers
Answer:
lol sorry for the big answer ✌️✌️
Explanation:
1967 में कांग्रेस इंदिरा गांधी की सरपरस्ती में पहला आम चुनाव लड़ने जा रही थी. इससे पहले 1964 से लेकर 1966 तक देश चार प्रधानमंत्रियों को देख चुका था. जवाहरलाल नेहरू ने देश में गणतंत्र की ठोस नींव रख दी थी. उनके बाद लाल बहादुर शास्त्री के 15 महीने का कार्यकाल भी निर्णायक था. इंदिरा गांधी कोई बहुत तजुर्बेकार नेता नहीं थीं. लेकिन लाल बहादुर शास्त्री की असमय मौत के बाद बने हालात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समूह, जिसे ‘सिंडिकेट’ कहा जाता था, को लगा कि उनसे बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता. उन्हें नेहरू का जायज़ राजनैतिक उत्तराधिकारी भी माना जाता था. लिहाज़ा, कांग्रेस के अध्यक्ष के कामराज ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राज़ी कर इंदिरा गांधी को अगला प्रधानमंत्री चुन लिया था. इधर, 1967 के आम चुनाव आ गए थे उधर, देश के अंदरूनी हालात कुछ ठीक नहीं थे.