Social Sciences, asked by satwantkaurmultani6, 11 months ago

1970 से 1993 के बीच बेल्जियम के संविधान में कितनी बार संशोधन किए गए ऑप्शन में दो बार तीन बार चार बार

Answers

Answered by roshinik1219
13

चार बार

Step-by-step explanation:

  • बेल्जियम का संविधान सन् 1831 से पहले का है।  
  • बेल्जियम एक संसदीय राजतंत्र रहा है जो सरकार की नीति और ट्राइस पोलिटिका के लिए मंत्री जिम्मेदारी के सिद्धांतों को लागू करता है।  
  • संविधान ने बेल्जियम की स्थापना की स्थापना केंद्रीकृत एकात्मक राज्य के रूप में की।  
  • 1970 के बाद से, क्रमिक सुधारों के माध्यम से, बेल्जियम धीरे-धीरे एक संघीय राज्य के रूप में विकसित हुआ है।
  • बेल्जियम के नेताओं ने क्षेत्राीय अंतरों व सांस्कृतिक विविधता को स्वीकार किया
  • अपने संविधान में चार संशोधन किए तांकि देश में रहने वाले किसी व्यक्ति को बेगानेपन का अहसास न हो और सभी मिल जुलकर रह सकें।
  • पहला संशोधन - 1970 में ।
  • दूसरा संशोधन - 1980 में।
  • तीसरा संशोधन  - 1988-89 में ।  
  • चौथा संशोधन  - 1993 में ।
Similar questions