Social Sciences, asked by sonalikumari75495, 3 months ago

1973 से 1974 तक के काल को आतंक का युग क्यों कहा जाता है ?​

Answers

Answered by pdaksh405
1

आतंक राज का वर्णन करे और रोबस्प्येर की मुख्य भूमिका का वर्णन करें । सन् 1793 से 1794 तक के काल को आंतक का युग कहा जाता है। ... अत: जुलाई 1794 मे न्यायालाय द्वारा उसे दोषी ठहराकर गिरफ्तार कर लिया गया और अगले दिन ही उसे गिलोटिन पर चढ़ा दिया गया।

Answered by singhrajinder83574
0

Explanation:

 \huge \bold \green{answer}

उसके हिसाब से गणतंत्र के जो भी शत्रु थे कुलीन और पादरी, अन्य राजनीति दलों के सदस्य उन सभी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया । न्यायालय यदि उन्हे दोषी पाता तो गिलोटिन पर चढ़ाकर उनका सिर कलम कर दिया जाता था। रोबस्प्येर सरकार ने कानून बनाकर मजदूरी एवं कीमतों की अधिकतम सीमा तय कर दी।

Similar questions