1974 में पोखरण में भारत के परमाणु परीक्षण के बाद कौन सा संगठन अस्तित्व में आया था?
A. न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव
B. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु उर्जा संस्थान
C. न्यूक्लियर सप्लायरस ग्रुप
D. नॉन-प्रोलिफेरशन फॉर ग्लोबल सिक्यूरिटी फाउंडेशन
Answers
Answered by
0
C [न्यूक्लियर सप्लायरस ग्रुप ]..
इसकी स्थापना सन १९७४ में हुई जब भारत ने हसन्त बुद्ध(स्माइलिंग बुद्धा) नामक नाभीय परीक्षण किया।
मई 1974 को भारत ने जब अपना परमाणु परीक्षण किया तो इसके जवाब में इस समूह का गठन किया गया और इनकी पहली बैठक जो है वो May 1975 में हुई। ऐसे में जिन देशों ने एनटीपी पर हस्ताक्षर किया हुआ है था , उन्होंने इस पर बात विचार किया।
भारत 2008 से ही इसकी सदस्यता पाने के लिए कोशिश कर रहा है। परंतु शुरुआती दौर में काफी देशों ने विरोध किया जैसे आस्ट्रेलिया, मेक्सिको, स्विजरलैंड, चीन इत्यादि।
इसकी स्थापना सन १९७४ में हुई जब भारत ने हसन्त बुद्ध(स्माइलिंग बुद्धा) नामक नाभीय परीक्षण किया।
मई 1974 को भारत ने जब अपना परमाणु परीक्षण किया तो इसके जवाब में इस समूह का गठन किया गया और इनकी पहली बैठक जो है वो May 1975 में हुई। ऐसे में जिन देशों ने एनटीपी पर हस्ताक्षर किया हुआ है था , उन्होंने इस पर बात विचार किया।
भारत 2008 से ही इसकी सदस्यता पाने के लिए कोशिश कर रहा है। परंतु शुरुआती दौर में काफी देशों ने विरोध किया जैसे आस्ट्रेलिया, मेक्सिको, स्विजरलैंड, चीन इत्यादि।
Similar questions