Political Science, asked by sheikhaasiya571, 3 months ago

1989 के बाद जो कोई पार्टी डोमिनेंट होती थीजैसे कांग्रेस थी उस टाइम पर पहले जीतकर आती थी जो दोनों बड़ी पार्टी है बीजेपी एंड कांग्रेस इन्होंने भी रिलेशन गवर्नमेंट बनाई थी ​

Answers

Answered by sexyboy92
0

इतिहास के झरोखे से: 1990 में कांग्रेस से सीटें कम, पर सत्ता में आई भाजपा

ऐप

पर पढ़ें

1990 के चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटों के साथ सबसे अधिक 33.64 % वोट मिले थे लेकिन इसके बावजूद वो तीसरे नंबर की पार्टी बन गई थी। वहीं 25.25% वोट पाने वाली भाजपा 85 सीट लेकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी।

जनसत्ता ऑनलाइनNovember 29, 2018 12:15 pm

भाजपा-कांग्रेस का प्रतीकात्मक फोटो, फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस

राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में हर प्रत्याशी और पार्टी जीत के लिए सभी दांव खेलने को तैयार है। ऐसे में आपको बताते हैं राजस्थान की राजनीति से जुड़ा एक किस्सा जब कम सीटों के बाद भी सत्ता में आई थी भाजपा। उस वक्त देश में राममंदिर आंदोलन चल रहा है था। उस ही समय 1990 में राजस्थान का विधानसभा चुनाव हुआ। जिसमें इलेक्शन का एक चौंकाता हुए अजीबोगरीब नतीजा आया था। इससे पहले प्रदेश में ऐसा नतीजा न तो आया था और न ही कभी उसके बाद आया।

Similar questions