Social Sciences, asked by pk0435666, 3 months ago

1991 म निम्न में से कौन अस्तित्व में आया ?
(B) गैट (GATT)
(A) डब्लू टी ओ (WTO)495
(C) नई आर्थिक नीति
1921
(D) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

(D) इनमें से कोई नहीं​

स्पष्टीकरण: ✎...

ऊपर दिए गए सभी विकल्पों में से पहले तीनों विकल्प सही नहीं है, अर्थात 1991 में दिये गये किसी भी संगठन की स्थापना नहीं हुई थी। गेट की स्थापना 1948 में हुई थी जो इससे पूर्व आईटीओ के नाम से जाना जाता था जिसकी स्थापना 1947 में हुई और 1948 में इसे गैट के नाम से जाना जाने लगा।

डब्ल्यू टी ओ यानि विश्व व्यापार संगठन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, इसकी स्थापना 1995 में गैट के स्थान पर की गई।

नई आर्थिक नीति जिसकी स्थापना रूस में लेनिन के साम्यवादी व्यवस्था में परिवर्तन लाने और पूंजीवादी व्यवस्था की ओर लौटने के उद्देश्य 1920-21 में की गई थी।

इस तरह 1991 में ऊपर दिए गए किसी भी संगठन की स्थापना नहीं की गई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mdamanansari907
0

Answer:

Explanation:

Similar questions