Hindi, asked by divyanshikunwar01, 5 days ago

1बच्चे माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते है​

Answers

Answered by RAthi21
33

Answer:-

_______

माँ बाप से बचों को जो प्यार और स्नेह मिलता है वैसा स्नेह वह अपने माता पिता से भी करते है

लेकिन वह अभिव्यक्त नही कर पाते।बचे अपने दिल की बात माता पिता के साथ करे और माता पिता की तबियत खराब होने पर उनकी सेवा करे।

जिस बात से उनको कष्ट होता है वह हरकत करनी छोड़ दे।

उनके जन्मदिन पर कोई शोटा से उपहार लाये या हाथ से ग्रीटिंग्स कार्ड बनाकर दे।

_______________________________

मायूस तो हूं वायदे से तेरे कुछ आस नहीं कुछ आस भी है

मैं अपने ख्यालों के सदके तू पास नहीं और पास भी है

दिल ने तो खुशी माँगी थी मगर जो तूने दिया अच्छा ही दिया.

जिस गम को तअल्लुक हो तुझसे वह रास नहीं और रास भी है

पलकों पे लरजते अश्कों में तसवीर झलकती है तेरी

दीदार की प्यासी आँखों को अब प्यास नहीं और प्यास भी है

Similar questions