Hindi, asked by saditya13929, 2 months ago

1lयदि आपको किसी गरीब या ज़रूरतमंद बच्चे की मदद करने का अवसर मिले, तो आप किस प्रकार
उसकी मदद कर सकते हैं?
2 बाल-श्रम तथा बाल शोषण से जुड़ी समस्या पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by darshanjoshidj3489
2

Answer:

1 किसी भी व्यक्ति के लिए गरीबी का मतलब अत्यंत निर्धन होने के स्थिति है. एक ऐसा मौका जब लोग अपने छत, भोजन, कपड़ा, बच्चे की पढ़ाई आदि के लिए उचित पैसा नहीं जुटा पाते. गरीबी आने के कई कारण हो सकता है. जिसमें अशिक्षा, बेजरोगारी, बीमारी, प्रकृति आपदा, राजनितिक हिंसा, भ्रष्टाचार, इत्यादि प्रमुख है. निर्धनता के कारण ही गरीब लोग लगातार भूखे रहने, घर के बिना रहने, शिक्षा और उचित अधिकारों के बिना रहने को मजबूर हो जाते हैं.

अपने देश में हालांकि, गरीबी के बहुत से कारण है, मगर मौजूदा परिस्थितियों में लोगों के बीच एकता की कमी के कारण, गरीबों की दशा दिन प्रति दिन और दयनीय होती जा रही है. खैर हम इस पर ज्यादा बात नहीं करेंगे. इसके असल टॉपिक कर आते हैं कि आखिर हम Poor और Needy की Help कैसे कर सकते हैं

Similar questions