Hindi, asked by gulabsinghuikey21, 3 months ago

1on is ani
2, सूर्य अभिकरण को समझाइए।​

Answers

Answered by poojatomar98443
4

sdatkfdjgfdchuopyreyxhfoghttuj.nmdsnaczf

ljtarhs5ejjyoogtmarn

Answered by krishna210398
0

Answer:

देश के संपूर्ण शासन तंत्र को गति प्रदान करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से जिन विभागों पर रहती है, वे विभाग सूत्र अभिकरण या लाइन के नाम से जाने जाते है। ये विभाग पूर्णतः मुख्य कार्यपालिका के प्रत्यक्ष नियंत्रण मे रहते है। प्रत्येक सूत्र या लाइन बहुत से उपविभागों मे बँटा होता है। इस अभिकरण का मुख्य कार्य आदेश प्रसारित करना होता है। हमारे देश मे रक्षा, विदेश, रेल, गृह, कृषि, खाद्य आदि प्रमुख विभाग है। शासन की प्रशासकीय पद्धति के ये बड़े विभाग सूत्र या लाइन के नाम से जाने जाते है। ये विभाग उन सभी प्रमुख उद्देश्यों से संबंधित कार्यों का निष्पादन करते है जिनके लिये शासन कायम है।

Explanation:

जर्मनी की सेना मे जो लोग अग्रिम पंक्ति मे रहकर लड़ने का कार्य किया करते थे उन्हें लाइन अथवा सूत्र कहा जाता था। प्रशासन के क्षेत्र मे सूत्र का अर्थ समझाते हुए पिफनर ने लिखा है--

सूत्र का अर्थ उन निष्पादक अधिकारियों, कर्मचारियों से है जो पद सोपान मे प्रत्यक्ष रूप से आदेश देने वाली श्रेणी मे खड़े रहते है। वह उन लोगों मे से है जो आदेश देने वाली इकाई के रूप मे जाने जाते है तथा जो कार्यात्मक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करते है

एल. डी. व्हाइट के अनुसार," सूत्र (लाइन) किसी प्रशासकीय संगठन के मुख्य कार्य का निष्पादन करता है। यह उन प्राथमिक लक्ष्यों से संबंधित रहता है जिनके लिए शासन स्थापित किया जाता है।"

विलोबी के अनुसार," सूत्र संगठनों द्वारा प्राथमिक क्रियाएं सम्पादित की जाती है। प्राथमिक क्रियाएं वे है जो मुख्य उद्देश्य की प्राप्ति के लिए की जाती है तथा जिसे प्राप्त करना उस संगठन का उद्देश्य होता है।

#SPJ3

Similar questions