Hindi, asked by kasanibhagyalakshmi3, 6 months ago

1pol
-
19. (पानी भरी सड़क) पर निकलना
कठिन है । कोष्ठक में दिए गए शब्दों में
पदबंध पहचानिए ।*​

Answers

Answered by bhatiamona
3

(पानी भरी सड़क) पर निकलना  कठिन है । कोष्ठक में दिए गए शब्दों में  पदबंध पहचानिए ।

(पानी भरी सड़क) पर निकलना  कठिन है : विशेषण पदबंध

विशेषण पदबंध- ऐसे वाक्य जिसमें पदबंध जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बतलाता हुआ विशेषण का कार्य करता वह वाक्य , विशेषण पदबंध कहलाता है।  विशेषण पदबंध किसी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम पद समूह की विशेषता बताता है।

जैसे-

तेज चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।

उस घर के कोने में बैठा हुआ आदमी जासूस है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/25026665

बंगले के पीछे लगा हुआ पेड़ फलों से लड़ा हुआ है । ( विशेषण पदबंध)

Similar questions