Hindi, asked by tabassumansari702, 5 months ago

-1उचित विकल्प द्वारा उत्तर दीजिए-
(क) अष्टाध्यायी में समास है-
(6) कर्मधारय समास (i) दिगु समास
(iii) द्वंद समास (iv) तत्पुरुष समास
(ख) सज्जन सन्धि है-
क) व्यंजन संधि (1) विसर्ग संधि​

Answers

Answered by ayus4292
4

Explanation:

(i) दिगु समास

(क) व्यंजन संधि

is the right answer

Answered by Ayush6370
11

क) द्विगु समास

द्विगु समास की परिभाषा

वह समास जिसका पहला पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद किसी समूह या फिर किसी समाहार का बोध करता है तो वह द्विगु समास कहलाता है। जैसे:

द्विगु समास के उदाहरण

दोपहर : दो पहरों का समाहार

शताब्दी : सौ सालों का समूह

पंचतंत्र : पांच तंत्रों का समाहार

सप्ताह : सात दिनों का समूह

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरणों में देख सकते हैं कि सभी शब्दों में पूर्वपद एक संख्यावाचक विशेषण है एवं समस्तपद किसी न किसी समूह या फिर समाहार का बोध करा रहा है। जैसे दोपहर में पहला पद है ‘दो’ जो एक संख्यावाचक विशेषण है एवं समस्तपद दोपहर दो पहरों के समाहार का बोध करा रहा है। अतः यह उदाहरण द्विगु समास के अंतर्गत आयेंगे।

ख) व्यंजन संधि

सत् + जन = सज्जन

➡सत् - उपसर्ग

➡जन - प्रत्यय

सज्जन में संधि का प्रकार - व्यंजन संधि

व्यंजन संधि की परिभाषा

जब संधि करते समय व्यंजन के साथ स्वर या कोई व्यंजन के मिलने से जो रूप में परिवर्तन होता है, उसे ही व्यंजन संधि कहते हैं। यानी जब दो वर्णों में संधि होती है तो उनमे से पहला यदि व्यंजन होता है और दूसरा स्वर या व्यंजन होता है तो उसे हम व्यंजन संधि कहते हैं।

धन्यवाद......!!

आशा करता हूं कि आप मेरे इस उत्तर से संतुष्ट

होंगे |

Similar questions