1x4%
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) बालगोबिन भगत का यह सगीत है । (रचना के आधार पर वाक्य-भेद लिखिए)
(ख) जब पान के पैसे चुका कर जीप में आ बैठे, तब रवाना हो गए।
(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)।
(ग) थोड़ी देर में मिठाई की दुकान बढ़ाकर हम लोग घरौंदा बनाते थे।
(मिश्र वाक्य में बदलकर लिखिए)
(घ) फसल को एक जगह रखते और उसे पैरो से रौद डालते । (सरल वाक्य में बदलिए)
Answers
Answered by
6
रचना के आधार पर वाक्य-भेद
Step-by-step explanation:
⇒ बालगोबिन भगत का यह संगीत है ।
- रचना के आधार पर वाक्य-भेद - सरल वाक्य
⇒ जब पान के पैसे चुका कर जीप में आ बैठे, तब रवाना हो गए।
प्रधान उपवाक्य - तब रवाना हो गए।
आश्रित उपवाक्य - जब पान के पैसे चुका कर जीप में आ बैठे
क्रियाविशेषण उपवाक्य है |
⇒ थोड़ी देर में मिठाई की दुकान बढ़ाकर हम लोग घरौंदा बनाते थे।
- मिश्र वाक्य - जब हम मिठाई की दुकान बढ़ाते तब हमारा घरौंदा बन जाता |
⇒ फ़सल को एक जगह रखते और उसे पैरों से रौंद डालते ।
- सरल वाक्य - फ़सल को एक जगह रखकर उसे पैरों से रौंद डालते ।
Similar questions