Hindi, asked by kingofassam1, 3 months ago

(1x5=5
पाठ्य-पुस्तक
7. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए।
फादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा है। उनको देखना करुणा के निर्मल जल में स्नान करने जैसा था और
उनसे बात करना कर्म के संकल्प से भरना था। मुझे 'परिमल' के वे दिन याद आते हैं, जब हम सब एक पारिवारिक रिश्ते में बँधे जैसे
थे, जिसके बड़े सदस्य फादर बुल्के थे। हमारे हँसी-मज़ाक में वह निर्लिप्त शामिल रहते, हमारी गोष्ठियों में वह गंभीर बहस करते,
हमारी रचनाओं पर बेबाक राय और सुझाव देते और हमारे घरों के किसी भी उत्सव और संस्कार में वह बड़े भाई और पुरोहित जैसे
खड़े हो हमें अपने आशीषों से भर देते। मुझे अपना बच्चा और फादर का उसके मुख में पहली बार अन्न डालना याद आता है और
नीली आँखों की चमक में तैरता वात्सल्य भी-जैसे किसी ऊँचाई पर देवदारु की छाया में खड़े हों।
(क) लेखक को कौन-से दिन याद आते हैं?
(i) परिमल के दिन
(ii) जब साहित्यिक चर्चाएँ हुआ करती थी
(iii) जब सभी एक पारिवारिक रिश्ते में बँधे लगते थे
(iv) ये सभी
नाकार​

Answers

Answered by rajukumarsinghsingh9
1

Answer:

Tirpurai jee chanpa to get meaningful

Answered by bablit996
1

Answer:

1) परिमल के दिन

बाकी के question kaha hai

Similar questions