Social Sciences, asked by awanadevesh9699, 2 months ago



2. 1851 ई. से 1860 ई. के मध्य राजस्थान में हुए मीणा-विद्रोह की प्रमुख घटनाओं का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

मीणा विद्रोह का वर्णन- 1851 के बाद से मेवाड़ में प्रधान के भाई या उसके बेटे को हकीम नियुक्त किया जाता था l जिससे बहुत अधिक खर्च हो जाता था l इस कारण से महाराणा स्वरूप सिंह ने रघुनाथ सिंह को काबिल समझकर उस पद पर बैठाया और उस दौरान बहुत लूटमार भी हुई l बाद में अजीत सिंह को मेहता पद दिया गया l जिस दौरान उन्होंने मीणाओं की छोटी और बड़ी लुहारी नामक गांव पर फतह हासिल कर ली I इसके बाद अन्य राजाओं ने भी मीणाओं के विरुद्ध फौज रवाना कर दी परंतु इस बार मीणाओं ने बिना लड़ेगी सब कुछ संभाल लिया इस समय उन्होंने स्वयं ही चोरी और लूट मारी करने वालों को पकड़वा दिया l इसके बाद लूहारी और खेड़ा गांव के मैदान को साफ कर दिया गया l

For more questions

https://brainly.in/question/30893666

https://brainly.in/question/45233476

#SPJ1

Similar questions