Hindi, asked by rs0684971, 8 months ago

....
2. 19. नीचे लिखे मिश्रित और संयुक्त वाक्यों को साधारण वाक्यों में बदलिए।
(क) मेरा विचार है कि आज घूमने चलें।
(ख) वह घूसखोर है, शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।
(ग) अच्छे विद्यार्थी पढ़ने के समय पढ़ते हैं और खेलने के
समय खेलते हैं।
(घ) मैंने एक व्यक्ति देखा जो बहुत लंबा था।
(ङ) अध्यापक चाहता है कि उसके सभी शिष्य अच्छे बनें।
(च) हमें चाहिए कि केवल बातें ही न बनाएँ कुछ करके
भी दिखाएँ।
(छ) बालिकाएँ गा रही हैं और नाच रही हैं ​

Answers

Answered by bhatiamona
8

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का सरल वाक्यों में रूपांतरण इस प्रकार होंगा...

(क) मेरा विचार है कि आज घूमने चलें।

सरल वाक्य = मेरे विचार से आज घूमने चला जाये।

(ख) वह घूसखोर है, शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।

सरल वाक्य = उस घूसखोर को शीघ्र ही पकड़ जाएगा।

(ग) अच्छे विद्यार्थी पढ़ने के समय पढ़ते हैं और खेलने के समय खेलते हैं।

सरल वाक्य = अच्छे विद्यार्थी पढ़ने के समय पढ़कर ही खेलते हैं।

(घ) मैंने एक व्यक्ति देखा जो बहुत लंबा था।

सरल वाक्य = मैंने एक लंबे व्यक्ति को देखा।

(ङ) अध्यापक चाहता है कि उसके सभी शिष्य अच्छे बनें।

सरल वाक्य = अध्यापक अपने शिष्यों को अच्छा बनाना चाहता था।

(च) हमें चाहिए कि केवल बातें ही न बनाएँ कुछ करके भी दिखाएँ।

सरल वाक्य = हमें केवल बातें केवल बातें न बनाकर कुछ करके भी दिखाना चाहिए।

(छ) बालिकाएँ गा रही हैं और नाच रही हैं

सरल वाक्य = बालिकाएँ नाच और गा रही हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15680482

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :

(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।

(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।

(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)

(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)

(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।

(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)​|

Similar questions