Math, asked by ajitpathak569, 2 months ago

2/5 एवं 3/7 के बीच उपस्थित परिमेय संख्या है-
(a) एक (b) दो (c) पांच (d) असंख्य​

Answers

Answered by sharansh1742
14

Answer:

Insert 3 rational numbers between 2/5 and 3/7. Sol : L.C.M of 5 and 7 is 35. ⇒ 2/5 = 2×7/5×7 = 14 /35. ⇒ 3/7 = 3×5/7×5 = 15/35.

Answered by chaudharyvikramc39sl
0

Answer:

सही उत्तर विकल्प (d) है।

Step-by-step explanation:

  • दो परिमेय संख्याओं के बीच मे अनंत परिमेय संख्याये विद्यमान होती है।
  • इसी प्रकार दो अपरिमेय संख्याओं के बीच मे अनंत अपरिमेय संख्याये विद्यमान होती है।

अपरिमेय संख्या :

अपरिमेय संख्या वह वास्तविक संख्या है जो परिमेय नहीं है, अर्थात् जिसे भिन्न p /q के रूप में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, जहां p और q पूर्णांक हैं, जिसमें q गैर-शून्य है और इसलिए परिमेय संख्या नहीं है।

जैसे :  √5, √11, √21

परिमेय संख्या :

संख्या जो p / q के फॉर्म में हों, या संख्या जिन्हें p / q के रूप में व्यक्त किया जा सकता हो, जहाँ p तथा q पूर्णांक हों तथा q≠0 q ≠ 0 हो, परिमेय संख्यां कहलाती हैं। परिमेय संख्या को अंग्रेजी में रेशनल नम्बर कहा जाता है।

जैसे : 1.33 , 2/3 ,10/9 etc.

#SPJ3

Similar questions