2.5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की एक डोरी में 200N का तनाव है। तानित डोरी की लंबाई 20मीटर है। तानित डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की चाल ज्ञात कीजिए।
Answers
Answered by
8
ANY OTHER HELP
SAHIL HERE
Attachments:
Answered by
2
दिया गया है : 2.5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की एक डोरी में 200N का तनाव है। तानित डोरी की लंबाई 20 मीटर है ।
ज्ञात करना है : तानित डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की चाल क्या होगी ?
हल : डोरी की रैखिक द्रव्यमान घनत्व , μ = डोरी का द्रव्यमान / डोरी की लंबाई = 2.5 kg/20 m = 0.125 kg/m
डोरी पर तनाव लागू हुआ, T = 200 N
सूत्र का प्रयोग करें, v = √(T/μ)
⇒v = √(200/0.125) = √(1600) = 40 m/s
इसलिए डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की गति 40 m/s है |
Similar questions