Physics, asked by trishu90, 2 months ago

2.5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की एक डोरी में 200N का तनाव है। तानित डोरी की लंबाई 20मीटर है। तानित डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की चाल ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by ssahilmirdha
8

ANY OTHER HELP

SAHIL HERE

Attachments:
Answered by abhi178
2

दिया गया है : 2.5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की एक डोरी में 200N का तनाव है। तानित डोरी की लंबाई 20 मीटर है ।

ज्ञात करना है : तानित डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की चाल क्या होगी ?

हल : डोरी की रैखिक द्रव्यमान घनत्व , μ = डोरी का द्रव्यमान / डोरी की लंबाई = 2.5 kg/20 m = 0.125 kg/m

डोरी पर तनाव लागू हुआ, T = 200 N

सूत्र का प्रयोग करें, v = √(T/μ)

⇒v = √(200/0.125) = √(1600) = 40 m/s

इसलिए डोरी में अनुप्रस्थ तरंग की गति 40 m/s है |

Similar questions