Math, asked by saxenapranav2007, 16 days ago

2.7 बस से यात्रा करते समय एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा को किए गए भुगतान के 10 गुना से ₹60 अधिक खर्च करता है। उसके द्वारा खर्च की गई कुल राशि ऑटो रिक्शा के लिए भुगतान किए बाए किराये की 13 गुना है। बताएं कि उसने बस और ऑटो पर कुल मिलाकर कितनी राशि खर्च की?​

Answers

Answered by arnavsinghal34
1

Answer:

390 रुपए

Step-by-step explanation:

माना, व्यक्ति ऑटो रिक्शा के लिए भुगतान करता है = a ------(i)

तब, व्यक्ति बस के लिए भुगतान करता है = 10a + 60 Rs ------(ii)

उसके द्वारा व्यय कुल राशि = 13a ------(iii)

प्रश्न के अनुसार,

समीकरण (i) + समीकरण (ii) = समीकरण (iii)

a + 10a + 60 = 13a

2a = 60

a = 30

व्यक्ति ऑटो रिक्शा के लिए भुगतान करता है = 30 रुपए

व्यक्ति बस के लिए भुगतान करता है = 300 + 60 = 360 रुपए

व्यक्ति द्वारा बस और ऑटो रिक्शा पर कुल व्यय राशि = 360 + 30

= 390 रुपए

अतः 390 सही उत्तर है।

Similar questions