2) A fish swimming in water.कुत्ता पानी में त्यारा
Answers
Answer:
the dog swiming in water
Answer:
कुत्ते की मासूमियत कुछ ऐसे देखने को मिली कि जब वीडियो में मौजूद शख्स ने मछली को अपने चम्मच में रखकर हवा में उठाया तो वह तुरंत आकर गोल्डन फिश (Golden Fish) को दांत से उठाकर सीधे पानी में डाल दिया. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि 'मारने वाले से बचाने वाला बड़ा' होता है; लेकिन इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक जानवर ने जान बचाने का काम किया है. पानी में रखे हुए गोल्डन फिश को एक शख्स ने चम्मच से उठाया और वो तड़पने लगी. तड़पती हुई मछली को देख पास में खड़ा कुत्ता तुरंत आया और उसे अपने दांत से उठाकर उसे पानी के भीतर डाल दिया. यह चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. कुत्ते की वफादरी के बारे में बखूबी जानते होंगे, लेकिन उनकी मासूमियत इस वीडियो में दिखा.
नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि 'मारने वाले से बचाने वाला बड़ा' होता है; लेकिन इस बार किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक जानवर ने जान बचाने का काम किया है. पानी में रखे हुए गोल्डन फिश को एक शख्स ने चम्मच से उठाया और वो तड़पने लगी. तड़पती हुई मछली को देख पास में खड़ा कुत्ता तुरंत आया और उसे अपने दांत से उठाकर उसे पानी के भीतर डाल दिया. यह चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. कुत्ते की वफादरी के बारे में बखूबी जानते होंगे, लेकिन उनकी मासूमियत इस वीडियो में दिखा.कुत्ते की मासूमियत लोगों को आ रही पसंद