2. आज विश्व में कहीं भी संवाद भेजने और पाने का एक बड़ा साधन इंटरनेट
है। पक्षी और बादल की चिट्ठियों की तुलना इंटरनेट से करते हुए दस पंक्तियाँ लिखिए।
Answers
Answer:
वर्तमान युग में चारों और इंटरनेट का जाल फैला हुआ है। इंटरनेट के द्वारा हम अपने संवाद बड़े आसानी व सुविधापूर्वक तरीके से किसी को भी भेज सकते हैं। पहले मनुष्य पत्र द्वारा अपने संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजता था उसमें महीनों का समय लगता था। लेकिन आज के युग में हम कुछ ही समय में इंटरनेट के द्वारा हम अपने संदेश को संसार के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। यदि हम इंटरनेट की तुलना पक्षी और बादल की चिट्ठियों से करें तो इतनी पवित्रता और निश्चलता के आगे इंटरनेट छोटा ही सिद्ध होता है। इंटरनेट के द्वारा हम केवल सीमित विचारों व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं लेकिन पक्षी और बादल जो संदेश लाते हैं वह सारे समाज के लिए उपयोगी और जरूरी है। पक्षी और बादल सभी को एक समान रुप से प्रेम, एकता और सद्भावना का प्रसार करते हैं। उनके इस स्वार्थ रहित काम को इंटरनेट से ऊपर रखा जा सकता है।
Explanation:
Please mark me as brainliest. Ok
Answer:
वर्तमान युग में चारों और इंटरनेट का जाल फैला हुआ है। इंटरनेट के द्वारा हम अपने संवाद बड़े आसानी व सुविधापूर्वक तरीके से किसी को भी भेज सकते हैं। पहले मनुष्य पत्र द्वारा अपने संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजता था उसमें महीनों का समय लगता था। लेकिन आज के युग में हम कुछ ही समय में इंटरनेट के द्वारा हम अपने संदेश को संसार के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। यदि हम इंटरनेट की तुलना पक्षी और बादल की चिट्ठियों से करें तो इतनी पवित्रता और निश्चलता के आगे इंटरनेट छोटा ही सिद्ध होता है। इंटरनेट के द्वारा हम केवल सीमित विचारों व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं लेकिन पक्षी और बादल जो संदेश लाते हैं वह सारे समाज के लिए उपयोगी और जरूरी है। पक्षी और बादल सभी को एक समान रुप से प्रेम, एकता और सद्भावना का प्रसार करते हैं। उनके इस स्वार्थ रहित काम को इंटरनेट से ऊपर रखा जा सकता है।
hope it helps