Hindi, asked by rajeshjumani87, 3 months ago

(2) आखेटक और गौतम के बीच क्या विवाद हुआ ?​

Answers

Answered by shishir303
33

¿ आखेटक और गौतम के बीच क्या विवाद हुआ ?​

✎... आखेटक और गौतम के बीच घायल हंस के अधिकार के लिए विवाद हुआ।

घायल हंस गौतम बुद्ध की शरण में आया था और उन्होंने उसे बचाया था, जबकि आखेटक गौतम से उस घायल हंस की मांग कर रहा था, क्योंकि उसने हंस शिकार किया था। घायल उस हंस पर अधिकार बता रहा था, उसके अनुसार उसने हंस का शिकार किया है।

गौतम बुद्ध ने घायल हंस को शरण देकर उसके जीवन की रक्षा की। गौतम बुद्ध घायल हंस को देने से मना कर दिया और विवाद न्यायालय तक पहुंचा, जिसमें गौतम बुध के पक्ष में निर्णय हुआ क्योंकि मारने वाले से हमेशा बचाने वाला बड़ा होता है। गौतम बुध ने उस हंस के जीवन की रक्षा की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shizasshaikh
4

Explanation:

jzhvdvslcjahbxxiwoondbvxxbsjhJagizyzdbvdusiangd

Similar questions