Hindi, asked by JustaHelper3, 10 months ago

2) आप अपनी स्कूल के कप्तान होने के नाते पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर के चारों ओर
पेड़- पौधे लगाना चाहते हैं। इस बात की अनुमति लेते हुए प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Avantika146
3

Here Is Your Answer Dear

सेवा में,

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदया,

न्यू जनरेशन विद्यालय,

नई दिल्ली,

विषय : पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने की अनुमति देने के लिए पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि, मैं स्कूल का कप्तान होने के नाते, इस आगामी पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर के चारों ओर से पौधे लगाना चाहता हूं। वृक्षों का महत्व आप से बेहतर कौन जान सकता है। हमारे विद्यालय में भी यदि चारों और वृक्ष होंगे तो विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा और अच्छा माहौल बनेगा जिसमें सभी छात्र और छात्राएं अच्छे मन से पढ़ाई कर सकेंगे। मैं अपने से छोटे विद्यार्थियों के सामने भी एक मिसाल कायम करना चाहता हूं जिसे देखकर वह भी वृक्षों के महत्व को जाने। अतः मेरा आपसे यह विनम्र निवेदन है कि कृपया कर आप इस आगामी पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में चारों और पेड़ पौधे लगाने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

आशा है आप मेरी मंशा समझ कर जल्द ही विचार करेंगीं!!

विद्यालय कप्तान

और आपका आज्ञाकारी शिष्य,

(आपका नाम)

दिनांक:- XYZ

धन्यवाद!!

That was Your Answer!!

I hope It Helps you

if yes??

then please please please mark it as brainliest answer!!

God Bless You!!

Thanks!!

Similar questions