2) आपकी गलियों में कई अजनबी फेरीवाले आते होंगे। आप उनके बारे में
क्या-क्या जानते हैं? अगली बार जब आपकी गली में कोई फेरीवाला आए तो
उससे बातचीत कर जानने की कोशिश कीजिए।
Answers
किसी फेरीवाले की दिनचर्या के बारे में अपने विचार
फेरीवाले की दिनचर्या बहुत ही थकावट वाली होती है| फेरीवाला सुबह अपने घर से निकल जाता है और शाम को घर लौट कर आता है| फेरीवाला पूरा दिन मेहनत करता है , चाहे गर्मी हो या सर्दी हो वह अपने काम के लिए निकल जाता है|
फेरीवाले हमें सड़कों में , घरों की गलियों में , ऑफिस में आवाज़े लगा कर लोगों को सामान बेचते है| बहुत से लोग उनसे सामान खरीदते है और कुछ लोग उन्हें भगा देते है| फेरीवाले फिर भी अपना दिल बड़ा करके पूरा दिन सामान बेचते है| फेरीवाले बहुत मेहनती होते है| फेरीवालो का कोई ठिकाना नहीं होता है| उसकी दिनचर्या सभी लोगों से अलग होती है|
फेरीवालों के साथ हमें अच्छे से बात करनी चाहिए और उनके साथ मानवता का व्यवहार करना चाहिए| वह भी हमारी तरह इंसान ही होते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4036274
किसी फेरी वाले के दिनचर्या पर लेख लिखिये