Hindi, asked by ankurnarang28, 9 months ago

2. आपके पिता जी फैक्ट्री में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। आप भी 15 दिन
अस्पताल में रूककर उनकी देखभाल करते रहे। इस अवधि में
विद्यालय न जाने कारण आपका नाम काट दिया गया। दुबारा प्रवेश पाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by yakshitakhatri2
23

αɳʂɯҽɾ❈

────────────────────────

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी,

जोसेफ एंड मेरी पब्लिक स्कूल,

इंदिरापुरम्, गाज़ियाबाद (उ०प्र०)

विषय - दसवीं में पुनः प्रवेश के संबंध में l

महोदया,

विनम्र प्रार्थना है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता जी साहिबाबाद की एक फैक्ट्री में मशीन आपरेटर हैं। दुर्भाग्य से एक दिन काम करते हुए उनके साथ दुर्घटना घटित हुई जिससे उनके पैर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्हें दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। यह सूचना मिलते ही मैं भी अस्पताल चला गया। वहाँ मुझे उनकी देखभाल के लिए रुकना पड़ गया जिससे जल्दबाजी में न तो मैं विद्यालय को सूचित कर सका और न विद्यालय आ सका। इससे कक्षाध्यापिका ने मेरा नाम काट दिया है।

आपसे प्रार्थना है कि मेरी स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मेरा नाम दसवीं में पुनः लिखने की कृपा करें। मैं भविष्य में ऐसा होने पर विद्यालय को अवश्य सूचित कर दूंगा।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

प्रखर,

दसवीं डी, अनुक्रमांक-27

15 मार्च, 20XX

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Mark as brainliest ✔

Answered by franktheruler
1

प्रधानाचार्य को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।

सेवा में ,

प्रधानाचार्य,

सेंट मेरी स्कूल,

बांद्रा,

मुंबई

दिनांक :31/7/22

विषय : विद्यालय में दुबारा प्रवेश पाने के लिए प्रधानाचार्य को निवेदन हेतु।

आदरणीय प्रधानाचार्य जी,

सविनय निवेदन है कि मुझे विद्यालय में दुबारा प्रवेश की अनुमति दीजिए।

पिछले महीने मेरे पिताजी फैक्ट्री में दुर्घटनग्रस्त ही गए थे, जिसके कारण उन्हें 15 दिनों तक विश्राम करना पड़ा। घर में मां की सहायता के लिए और कोई नहीं है अतः मुझे पिताजी की देखभाल करने के लिए पंद्रह दिनों तक घर में ही रहना पड़ा जिसके कारण मै पद्रह दिनों से विद्यालय ही नहीं अा पाया। मेरे अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने से विद्यालय से मेरा नाम काट दिया गया है अतः कृपा करके मुझे फिर से विद्यालय में प्रवेश देने की अनुमति दे, मै आपका आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद,

आपकी अाज्ञाकरी शिष्य

.

#SPJ2

Similar questions