Hindi, asked by rajkumarsheoran1984, 11 months ago

2. आपकी सखी पूर्णिमा अध्ययन के लिए विदेश जा रही है | उसकी यात्रा की मंगल कामना
करते हुए उसे एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by tajindersingh12
1

Answer:

see the above

Explanation:

see the above explanation

Attachments:
Answered by KrystaCort
3

विदेश जाती सखी की यात्रा मंगलमय हो के लिए कामना

Explanation:

22/2 बी ब्लॉक

पश्चिम विहार,  

नई दिल्ली - 110058

प्रिय सखी पूर्णिमा,

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रही हो। तुमने विदेश जाने का जब फैसला लिया है तो इसका अर्थ यह है कि तुम जानती हो तुम्हें भविष्य में क्या करना है इसलिए यह मैं तुमसे इस पत्र में नहीं बोलूंगी कि तुम अपना ध्यान पढ़ाई में लगाना बल्कि मैं यह कहूंगी कि जैसे तुम यहां पर कक्षा में अव्वल आती थी वैसे ही विदेश में भी अच्छे से अध्ययन करना।

मैं कामना करती हूँ कि तुम्हारी विदेश की यात्रा मंगलमय हो।  मैं  उम्मीद करती हूँ कि विदेश पहुंचने के बाद तुम मुझे मेरे इस पत्र का जवाब अवश्य दोगी।

तुम्हारी सखी

गीता

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions