Hindi, asked by 4akiaanagrawal2511, 4 days ago

2. आपने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह बात फोन पर अपने दादा जी को कैसे बताएँगे और उनसे क्या बात करेंगे? अपनी और दादा जी की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by harshashyamsundar
5

Explanation:

मैं- नमस्ते दादा जी आप कैसे हैं और दादी जी कैसी है मुझे आपकी बहुत याद आती है हम जल्द ही आपसे मिलने के लिए गांव आएंगे और काम की बात तो यह है कि मुझे आपको बताना था कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आई हूं आप अपना और दादी जी का ध्यान रखना

दादाजी -अरे वाह बेटा ऐसे ही तुम प्रगति करते रहना और हर बार अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर आना यही मेरी इच्छा है हमें भी तुम्हारी बहुत याद आती है तू अपनी सेहत का ख्याल रखा करो फिर हम जल्द ही मिलेंगे वैसे तुम कब आ रहे हो

मैं -दरअसल अभी शाला में प्रतियोगिता होने वाले जैसे ही प्रतियोगिता खत्म होती उसके अगले दिन ही हम सब लोग गांव आ जाएंगे दादा जी हम आपसे बाद में बात करते हैं

दादाजी -ठीक है बेटा रखते हैं हमें तुम्हारा इंतजार रहेगा ध्यान रखना और मम्मी पापा को बताना दादाजी का फोन पर बात हुई

Similar questions