Hindi, asked by kainat2626, 8 months ago

2. आश्रम की आगामी योजना लिखिये --​

Answers

Answered by rajukumar762554
7

Answer:

पत्र लेखन एक ऐसी कला है जिसमें हम अपनी मन की भावनाओं को शब्दों के जरिए पहुँचाते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है जब हम अपने मन में उठने वाले विचार और भावनाएँ व्यक्ति के सामने प्रकट नहीं कर पाते, उन्हीं भावनाओं और विचारों को हम पत्र के माध्यम से आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। पत्रों के माध्यम से शब्दों द्वारा व्यक्त की गई भावना हमेशा हमारे पास रह जाती है। पत्र दिलों को जोड़ने का, सूचनाओं के आदान-प्रदान का, समाज में जागृति फैलाने, अपनी बात सब तक पहुँचाने का सबसे अच्छा माध्यम है। इन पत्रों को हम जब चाहे, जितनी बार चाहे उतनी बार पढ़ सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं। स्वतंत्रता प्राप्ति के दौरान तो ये पत्र आजादी के लड़ाई का एक हथियार रहे हैं। पत्रों के जरिए ही स्वतंत्रता सेनानी सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा अपनी बेटी इंदिरा को लिखे गए पत्र तो अपने आप में अनूठे थे। 'पिता के पत्र पुत्री के नाम' शीर्षक से उन्होंने न जाने कितने पत्र अपनी बेटी इंदिरा को लिखें। इन पत्रों में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी बेटी को समझाने की कोशिश की है कि यह धरती कैसे बनी, सौरमंडल क्या है, इंसान और पशुओं का जीवन कैसे शुरू हुआ और दुनिया भर में सभ्यताएँ कैसे अस्तित्व में आईं और विकसित हुईं।

इन पत्रों में जवाहरलाल नेहरू ने नन्हीं इंदिरा को ऐतिहासिक, पौराणिक, भाषा, विज्ञान, देश-विदेश आदि की न जाने कितनी की गूढ़ बातें सरल ढंग से समझा दी। आज भले ही दूरसंचार क्रांति के कारण मोबाइल जैसे सुलभ-साधन आ गए हों पर फिर भी पत्रों का महत्त्व कम नहीं हुआ है। आज भी घनिष्ठ संबंधों को संजोने के लिए सरकारी और व्यावसायिक कार्यों के लिए पत्रों की ही आवश्यकता होती है। अत: पत्र अभिव्यक्ति का एक सशक्त और सरल माध्यम होने के कारण इसका सिलसिला चलता ही रहना चाहिए।

Answered by madeducators3
4

आश्रम की आगामी योजना

Explanation:

  • आश्रम शालओं में रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क आवास हेतु भवन, बिजली एवं पानी, फर्नीचर, बिस्तर सामग्री, खेलकूद एवं अन्य आधार भूत सुविधाएं उलपब्ध करायी जाती है।
  • निशुल्क भोजन हेतु प्रति माह बालक को राशि रू. 1099/- एवं बालिकाओं को 1130/- (10 माह हेतु) शिष्यवृत्ति प्रदाय की जाती है जिससे मेस संचालन किया जाता है ।
  • आश्रम शालाओं में निवासरत छात्रों को एक ही स्थान पर आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधा प्रदाय की जाती है
  • अर्थात छात्र का विद्यालय एवं आवास सुविधा एक ही कैंपस में होती है। शैक्षणिक सुविधा हेतु अधीक्षक के अतिरिक्त अन्य शिक्षकीय स्टाफ पदस्थ रहता है।

Attachments:
Similar questions