(2) 'आत्मकथ्य' कविता में कवि ने 'मधुप' का प्रयोग किसके लिए किया है ? 3
Answers
➲ ‘आत्मकथ्य’ कविता में मधुप शब्द का प्रयोग भंवरे के लिए किया गया है।
⏩ आत्मकथ्य’ कविता जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एक कविता ।है इस कविता का सर्व प्रथम प्रकाशन हंस पत्रिका में सन 1932 में हुआ था। इस पत्रिका के संपादक हिंदी के जाने-माने साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद्र थे। हंस पत्रिका के आत्मकथा विशेषांक में कवि जयशंकर प्रसाद ने काव्य रूप में अपनी आत्मकथा को प्रकाशित किया था। अपनी आत्मकथा को उन्होंने ‘आत्मकथ्य’ नाम दिया। इस कविता में उन्होंने एक भंवरे के माध्यम से अपने जीवन के भाग और अभाव पक्षों का मार्मिक वर्णन किया है। उन्होंने मधुप शब्द का प्रयोग मन रूपी भंवरे के लिए किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
आत्मकथा कविता पहली बार हंस पत्रिका में प्रकाशित हुई
https://brainly.in/question/47390542
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
sjdjdjdjjdjdjdjdjjdjdjdjcjcjjcjckcjcjcjcjc