Hindi, asked by amremdra, 7 months ago

2 'अब सौभाग्य और सुअवसर ने मुझे वह मोती दे दिया है, जिसके सामने योग्यता और विद्वत्ता, की
चमक फीकी पड़ जाती है।' इस वाक्य में 'सुअवसर' शब्द 'अवसर' के पहले 'सु' उपसर्ग लगाकर बनाया
गया है। 'सु' का अर्थ होता है-'अच्छा'। इस तरह सुअवसर का अर्थ हुआ अच्छा अवसर। 'सु' उपसर्ग
लगाकर पाँच शब्द बनाइए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए।​

Answers

Answered by manjulgarje24
0

Answer:

सुविचार, सुविधा ,सुलभ ,सुयश, सुगम , सुवास

Answered by franktheruler
0

" सु " उपसर्ग का प्रयोग कर निम्न प्रकार से वाक्यों में प्रयोग किया गया है

  1. सुविचार : सु + विचार , सुविचार शब्द में उपसर्ग है " सु " तथा मूल शब्द है विचार। सुविचार का वाक्य प्रयोग : रोहित की कक्षा में उनके शिक्षक नियमित रूप से सुविचार लिखते थे, आज उन्होंने यह सुविचार लिखा , " सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना आवश्यक है। "
  2. सुपुत्र : सुपुत्र शब्द में " सु " उपसर्ग है तथा पुत्र मूल शब्द है। सुपुत्र का अर्थ है " अच्छा पुत्र " ।सुपुत्र शब्द का वाक्य प्रयोग : राम , लक्ष्मण , भरत तथा शत्रुघ्न राजा दशरथ के सुपुत्र थे।
  3. सुव्यवस्थित : सुव्यवस्थित शब्द में " सु " उपसर्ग है तथा व्यवस्थित मूल शब्द है , सुव्यवस्थित का अर्थ है अच्छी तरह से व्यवस्थित कर रखना ।

सुव्यवस्थित शब्द का वाक्य प्रयोग: राहुल

बहुत आलसी लड़का था, अपनी किताबें हमेशा

यहां वहां फैलाकर रखता था, उसकी मां हमेशा

उसे कहा करती थी कि अपनी किताबें

सुव्यवस्थित ढंग से रखा करो।

4. सुयश : सुयश शब्द में " सु " उपसर्ग है तथा

यश मूल शब्द है।

सुयश शब्द का वाक्य प्रयोग : राजा कृष्ण देव

का सुयश चारों ओर फैला हुआ था ।

5. सुकुमार : सुकुमार शब्द में " सु " उपसर्ग है

तथा मूल शब्द है कुमार ।

सुकुमार शब्द का वाक्य प्रयोग :

किसान के चारों पुत्र सुकुमार थे

#SPJ2

अधिक जानकारी हेतु :

https://brainly.in/question/36270625

https://brainly.in/question/16783946

Similar questions