(2) ऐरोदो प्रश्न बनाइए जिनके उत्तर निम्नलिखित शब्द हों: (i) चौकीदार (1) पैसे
Answers
Answered by
0
ऐसे दो प्रश्न बनाइए, जिनके उत्तर निम्नलिखित शब्द हों:
(i) चौकीदार (1) पैसे
चौकीदार वाला प्रश्न और उत्तर
प्रश्न : रात के समय लाठी बजाता हुआ और जागते रहो आवाज लगाता हुआ जो व्यक्ति घूमता है, उसे क्या कहते हैं।
उत्तर : रात के समय लाठी बजाता हुआ और जागते रहो आवाज लगाता हुआ जो व्यक्ति घूमता है, उसे ‘चौकीदार’ कहते हैं।
पैसे वाला प्रश्न और उत्तर
प्रश्न : मेले में तुम उस खिलौने की बड़ी तारीफ कर रहे थे, तो उसे खरीदा क्यों नही?
उत्तर : मुझे वो खिलौना पसंद तो बहुत आया लेकिन उसे खरीदने लायक ‘पैसे’ मेरे पास नही थे।
Similar questions