2. अमर शहर क्यों जाना चाहता था?
Answers
Answer:
मनुष्य की स्मृति में और शताब्दियों के प्रवाह में साल 2020 कोरोना के कारण याद रहेगा। महामारियों और संक्रामक प्राणघातक बीमारियां मनुष्य सभ्यता की स्मृतियों में काले इतिहास के रूप में दर्ज है। यह साल भी कोरोना महामारी और उससे उपजी पीड़ा की याद हमेशा दिलाता रहेगा। हालांकि महामारी का संकट अभी टला नहीं है और हम नए साल 2021 की दहलीज पर खड़े हैं।
साल 2020 में कोरोना ने भय के साथ ही जो प्रति पलायन दिया है वह मनुष्य को उसकी जड़ों की ओर लौटने नहीं बल्कि भागने के लिए मजबूर होने की भी याद दिलाता रहेगा। पहले से ही महानगरीय जीवन की आपा-धापी, संघर्ष और अस्तित्व के साथ पहचान के संकट से जूझ रहा युवा क्या महामारी की इस काली छाया में दोबारा सपनों के लिए शहरों की लौटेगा?
Explanation:
please mark as brainlist
मनुष्य की स्मृति में और शताब्दियों के प्रवाह में साल 2020 कोरोना के कारण याद रहेगा।