2) answer
and e( answer
Answers
Answer:
" बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ "
बिटियाँ नसीब वालो को ही मिलती है । फिर भी पता नही ऐसे कई लोग है जो बेटी पैदा होने पर उसे बोझ मानते है और बेटा पैदा होने पर उसे अपने घर का चिराग ।
आज हमारा देश बहुत तरक्की कर रहा है, फिर भी आज कही ना कही बेटीयों की शिक्षा की बात आने पर उसे टाल दिया जाता है । ऐसे कई लोग आज २१ वी सदी मे जिरहे है , जो बेटीयो के शिक्षा के प्रती अति कठोर रहते है । बस लड़की १० वी पास हो जाए तो उसकी पढ़ाई बंद करवा दी जाती है । उन्हे लगता है की, लड़की आगे पढ़ कर क्या करेगी । आखिर उसे घर का काम ही तो करना है । क्या करेगी आगे पढ़ कर । ऐसे लोगों की सोच ने ही हमारे देश की बेटीयो को अशिक्षित बना रखा है ।
सरकारने 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' का आयोजन किया है। फिर भी आज कई लड़किया इच्छा नही होने पर भी अशिक्षित रह ही जाती है । अगर हमे देश की हर एक बेटी को सुशिक्षित बनाना है, तो हमे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना को दिल से अपनाना होगा और हर लड़की को सुशिक्षित बनाना होगा ।