Hindi, asked by tenzero6424, 11 months ago

2. अपने हिंदी शिक्षक की विशेषताओं के बारे अपने मित्र से हुए संवाद को लिखिए ।​

Answers

Answered by ahmadrizwan4867
5

Answer:

Explanation:Hamare hindi teacher ka naam -------hai wo hme hmesa aachi baat batta te hai wo hme hr chapter acche se batta te hai

Answered by Priatouri
13

अपने हिंदी शिक्षक की विशेषताओं के बारे अपने मित्र से संवाद

Explanation:

रिया: अरे सिया तुम तो बहुत खुश दिख रही हो क्या बात है ? हमें भी बताओ।

सिया: बहन हिंदी की अध्यापिका जी ने मुझे बहुत अच्छे अंक दिए हैं जिस वजह से मैं इतनी खुश हूं।

रिया: अच्छा तुम रागिनी मैडम की बात कर रही हो।

सिया: हाँ बहन मुझे अपनी हिंदी की अध्यापिका बहुत अच्छी लगती है क्योंकि वह हमें बहुत मन से और सरल तरीकों से समझाती है।

रिया: तुम एकदम सही कह रही हो हिंदी की अध्यापिका जी है ही बहुत अच्छी। उन्होंने मुझे भी बहुत सारे कठिन शब्दों को सीखने में बहुत मदद की है।

सिया: मुझे उनके पढ़ाने का तरीका तो पसंद है ही लेकिन उनका व्यक्तित्व भी बहुत अच्छा है।

रिया: तुम एकदम सही कह रही हो मैं भी तुम्हारी इस बात से बहुत सहमत हूं।

सिया: चलो जरा मैं अपनी माताजी को अपने अंक दिखा दूँ ताकि वह भी खुश हो जाए।

रिया: हाँ बिल्कुल।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions