Hindi, asked by freefire670yhji, 8 days ago

2. अपने क्षेत्र के प्रभारी को पत्र लिखकर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित कीजिए।







pls do it fast pls ​

Answers

Answered by omayur99
6

VERIFIED ANSWER

परीक्षा भवन

कंकड़बाग,

पटना

दिनांक: 4-3-2021

थाना अध्यक्ष

क्वारसी पुलिस चौकी,

पटना

विषय: क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं महेश कंकड़बाग का निवासी हूं। हमारा क्षेत्र पूरे शहर में अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए मशहूर है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां के निवासी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण परेशान हैं।दरअसल हमारे मोहल्ले से लगा एक निम्न आय वर्गीय लोगों का इलाका है। इस इलाके के कुछ युवा नशे के आदी हैं और रोजगार के अभाव में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इन्हीं लोगों के कारण यहां आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस गश्त को बढ़ाने का कष्ट करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इससे इन असामाजिक तत्वों में भय का संचार होगा और हमारा क्षेत्र अपराध मुक्त हो जाएगा। आपके इस कृपा से क्षेत्र के समस्त निवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय ,

एक जिम्मेदार नागरिक

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST.

Answered by deepikaagni10
0

Explanation:

notice of notes for wedding anniversary to you and your family a very happy birthday to you have a great year ahead and very soon and very soon and very soon and very soon so who was he in front and back while the same pinch is this the other day of the year ahead and very happy Birthday little one is

Similar questions