Hindi, asked by prakriti96, 1 year ago

2. अपनी कक्षा के दो विद्यार्थियों के लिए दो शिक्षिकाओं के बीच संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
44

 अपनी कक्षा के दो विद्यार्थियों के लिए दो शिक्षिकाओं के बीच संवाद

पहली शिक्षिका : आप जानती हो कि कक्षा 9B के शशांस और मयूर दोनों बहुत अच्छे मित्र हैं, लेकिन दोनों की पढ़ाई में कितना अंतर है।

दूसरी शिक्षिका : भला मुझे क्यों नही मालुम होगा। मैं कक्षा की 9 क्लासटीचर हूँ।

पहली शिक्षिका : हाँ, मेरा भी कक्षा 9B में गणित का पीरियड है। शशांक पढ़ने में बहुत तेज है, और मेरे सारे सवालों का हल तुरंत बता देता है, लेकिन मयूर बेहद कमजोर है।

दूसरी शिक्षिका : हाँ, ये बात सही है, लेकिन दोनो बेहद अच्छे मित्र हैं, और हमेशा साथ-साथ रहते हैं। दोनों एक ही बेंच पर बैठते हैं।

पहली शिक्षिका : दोनों की दोस्ती स्कूल में प्रसिद्ध है, मुझे किसी ने बताया कि दोनों एक ही कालोनी में ही रहते हैं।

दूसरी शिक्षिका : बिल्कुल, दोनों की दोस्ती पिछले एक साल से ही शुरु हुई है। इससे पहले दोनो कक्षा में अलग-अलग बैठते थे। जब मयूर भी शशांक की कालोनी में रहने आया तो दोनों में दोस्ती हो गयी।

पहली शिक्षिका : शशांक पढ़ाई में इतना तेज है, फिर भी उसे बावजूद जरा भी घमंड नही है और मयूर जैसे कमजोर लड़के के साथ दोस्ती रखी है।

दूसरी शिक्षिका : और दोनो की दोस्ती का असर भी दिखने भी लगा है। वो कहावत है न कि खरबूजे को देखकर खरबूजे का रंग बदलता है, शशांक के साथ रहकर मयूर भी पढ़ाई में पहले से बेहतर होता जा रहा है।

पहली शिक्षिका : ये तो बहुत अच्छी बात है। उम्मीद है कि मयूर भी जल्दी ही पढ़ाई में शशांक जितना तेज हो जाये।

दूसरी शिक्षिका : मयूर में होते सुधार को देखकर मुझे ऐसा संभव लग रहा है।

Answered by meghagshinde
5

Explanation:

कक्षा में आए नए विद्यार्थियों संवाद लेखन

Similar questions