2. अपने मित्र को प्रेम की भाषा का महत्व समझाते हुए पत्र लिखिए।
Answers
प्रेम की भाषा का महत्त्व बताते हुए मित्र को पत्र
Explanation:
सी 4
ऍफ़ ब्लॉक
नांगलोई
नई दिल्ली - 110025
12.11.2019
प्रिय मित्र राघव,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपने जीवन में प्रेम की भाषा का महत्व समझाने के लिए लिख रहा हूँ। मुझे पता है कि तुम्हारा मकसद कभी भी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं होता है लेकिन तुम्हारे बोलने के तरीके से अक्सर सामने वाले व्यक्ति को ठेस पहुंचती है। मैं यह नहीं कह रहा कि तुम्हारी बोली या भाषा अच्छी नहीं है बल्कि मैं यह बोल रहा हूँ कि यदि हम प्रेम से बात करें तो हम अपने दुश्मन को भी अपना बना सकते हैं। प्रेम से बात करने से हम दूसरों का मन हर लेते हैं और इसी वजह से लोग हम पर अपनी जान निछावर भी कर देते हैं। पर यदि हम प्रेम की भाषा के स्थान पर कर्कश भाषा का उपयोग करते हैं तो हमारे मित्र भी हमारे दुश्मन बन जाते हैं। इसलिए मीठी बोली और प्रेम की बोली का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है।
मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरे द्वारा व्यक्त किए गए इन विचारों पर अवश्य ध्यान दोगे।
तुम्हारा मित्र
रघु
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
Answer:
thanks bro for answer. thanks you