History, asked by ferozequreshi879, 1 year ago

2) बीमारी के कारण अवकाश के लिए कक्षा-शिक्षक को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by SHREYAMSV7265
50

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य/ कक्षाध्यापक,

(विद्यालय नाम)

(स्थान)

विषय :

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ……… का छात्र/छात्रा हूं. कल रात से मेरी तबियत अधिक ख़राब है, मुझे …… (बिमारी का नाम) है. डॉक्टर ने मुझे ……… दिन का आराम करने की सलाह दी है. जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा/रहूंगी. अतः श्रीमान आपसे निवेदन की मुझे दिनांक (…) से (……) तक का अवकाश प्रदान करे. जिसके लिए में आपका आभारी रहूँगा/ रहूंगी.

नाम -

क्रमांक (r. No) -

दिनाँक -

Answered by shashank373770
11

Answer:

२५, आकाशगंगा महात्मा गांधी मार्ग,

गांधीनगर

सेक्टर- ५/B

आदरणीय गुजुजी, कक्षा ८ (अ)

कल शाम मुझे झोरा का बुखार था | डॉक्टर की दिखाया | डॉक्टरने बताया की यह मलेरिया बुखार हाउ उर इसका कुछ दिन तक ढीक ढंग से उपचार करना होगा | स्वस्थ होने में काम-से- काम एक सप्ताह तो लग ही जाएगा |

अतएव आपसे प्रार्थना है की मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करे | इस बीचा मेरी पढ़ाई का जो नुकसान होगा, मै स्वस्थ होते ही उसकी पूर्ती कर लूंगा |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

दिप्स पाटिल

Similar questions